Rohit Sharma returned after hitting a fifty to haunt New Zealand again in the Super Over when he smashed 2 sixes off the last 2 balls to help India hunt down the stiff target of 18 runs. This was after Kane Williamson, fresh from his 95 in the proper match, combined with Martin Guptill to set India the tough target. But India's hopes of winning their maiden T20I series in New Zealand on Wednesday seemed to have gone up in smoke before Mohammed Shami defended 9 runs in the 20th over.
भारत ने हैमिल्टन में खेला गया तीसरा टी-20 मैच सुपरओवर में जीत लिया है। यह पहला मौका है जब भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड में कोई टी-20 सीरीज जीती हो।इस मैच में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 179/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी के बूते टीम इंडिया ने कीवियों को भी इतने ही स्कोर में रोक दिया।स्कोर टाई होने के बाद मैच सुपर ओवर में गया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए विलियमसन और गप्टिल ने 17 रन बनाए। छह गेंदों पर जीत के लिए भारत को 18 रन की जरूरत थी। रोहित शर्मा ने एक बार फिर 'हिटमैन' अवतार लेते हुए आखिरी दो गेंदों में मैच भारत को जिताया।
#INDvsNZ #3rdT20I #MatchHighlights #SuperOver